Hindi.co Heading

स्वस्थ आँखों के लिए: आँखों की देखभाल और सुरक्षा

डॉ. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, गोंदिया, महाराष्ट्र के निवासी द्वारा दी गई जानकारियों व सुझाए गए इन उपायों को पढ़ें।

  • विषेश उपायों के बिना, खुली आँखों से सुर्य-ग्रहण देखने से आँखों के परदों को हमेशा के लिए नुकसान हो जाता है।
  • खुली आँखों से ईलेक्ट्रिक वैल्डिंग जैसी तेज चिंगारी को बिल्कुल न देखें। तेज आग की लपटों को लगातार देखने से बचें।
  • सुर्य नमस्कार करते समय सुर्य को न देखें। केवल सुर्योदय या सुर्यास्त के समय ही ३-४ सेकंड में पलक झपकाते हुए २-३ मिनट के लिए सुर्य को देख सकते हैं। सुर्य को देखने का कोई लाभ नहीं होता है, पर सुर्य नमस्कार एक अच्छा व्यायाम है।
  • तेज धूप, तेज हवा से आँखों का बचाव करें, गॉगल या चश्मा लगाएँ। दोपहिया वाहन पर सवारी करते समय हैलमॅट की स्क्रीन या चश्मा लगाएँ।
  • आँख में धूल या कचरा आदि जाने पर मलें या रगड़े नहीं। पीने योग्य शुद्ध पानी से २-३ मिनट तक आँख धोएँ। १-२ घंटे बाद भी खटकते रहने पर डॉक्टर को दिखाएँ।
  • गंदे पानी से आँखों को ना धोएँ। आँखों में सुखा-पन लगने पर फ़िल्टर किए गए पानी की एक-दो बुंदें आँखों में डाले। बार-बार आँखों में सुखा-पन लगने पर डॉक्टर को दिखाएँ।
  • दृष्टि दोष को सुधारने का चश्मा बनवाए हो तो उसका उपयोग करें। अगर चश्मा पहनने से असुविधा हो रही हो तो डॉक्टर या ऑप्टिशियन (चश्मेवाले) को दिखाएँ।
  • पाठशाला जाने वाले बच्चों की आँखों की जाँच प्रतिवर्ष कराएँ।
  • चालीस साल से अधिक आयु के लोगों की आँखों की जाँच २ साल में कराएँ। इस आयु के बाद दूर की दृष्टि, पास की दृष्टि या दूर-पास दोनों की दृष्टि में समस्या आने लगती है।
  • अधिक नंबर वाले लोगों व बच्चों को एक से अधिक चश्में रखना चाहिए।

Please do not cut-copy-paste the content of this page; if you want to share with someone either use following 'Recommend It' button or send him the following shortcut to this page.

hindi.co/a


Please enter your email and click 'Recommend It' to receive the address of this page and related pages in your inbox. You can then send this page to your friend(s).




Updated: Nov 23

Privacy Policy

Total Pageviews: